दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 अक्टूबर। दंतेवाड़ा के विकासखंड कटे कल्याण अंतर्गत ग्राम टेटम में गुरुवार को जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की।
शिविर का उद्घाटन पारंपरिक तरीके से किया गया। इसके उपरांत वक्ताओं ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला नाग ने शासन की योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की।
क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी उद्बोधन दिया गया।
120 आवेदनों का त्वरित निदान
जिला स्तरीय शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा 449 आवेदन दिए गए। इनमें मांगे भी शामिल थी। जिला प्रशासन द्वारा 120 आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की गई। उक्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना से भी लाभान्वित किया गया। 100 बालिकाओं और महिलाओं का उक्त योजना अंतर्गत खाता खोला गया। जिससे महिलाओं के चेहरे में मुस्कान देखी गई। इसी क्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवा वितरित की गई।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे जिसके माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।