दन्तेवाड़ा

नगरीय निकाय चुनाव, दावा-आपत्ति की तिथि में इजाफा
23-Oct-2024 10:06 PM
नगरीय निकाय चुनाव, दावा-आपत्ति की तिथि में इजाफा

दंतेवाड़ा, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। कतिपय जिलों द्वारा नगरपालिकाओं के आम,उप निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षित किये जाने के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने का अनुरोध किया गया है। जिलों से प्राप्त अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार उपरांत पूर्व में दावा, आपत्तियां प्राप्त करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 23 अक्टूबर में एक सप्ताह की वृद्धि करते हुए आयोग के संशोधित आदेश क्रमांक 1979, 21 अक्टूबर 2024 द्वारा पूर्व में जारी कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया जाता है।


अन्य पोस्ट