दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में मलेरिया रोग के विषय में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने इस संबंध में संपूर्ण जानकारी दी। इसमें बताया कि मच्छर से मलेरिया होता है इसका उपचार न किए जाने पर प्राण घातक हो सकता है। इस दौरान चिकित्सकीय उपचार आवश्यक है। चिकित्सक के मार्गदर्शन में मलेरिया से निजात मिलती है।
इसी कड़ी में सिकल सेल पर भी वक्ताओं ने प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सिकल सेल में रक्त कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि होती है। इससे रोगी को थकान और रक्त में कमी की समस्या उत्पन्न होती है इसका त्वरित उपचार आवश्यक है। जिससे रोगी को राहत मिलती है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और उपसंचालक कृषि प्रमुख रूप से मौजूद थे।