दन्तेवाड़ा

वार्ड से दूर सरकारी राशन दुकान, पुराने जगह संचालन की मांग
21-Oct-2024 10:48 PM
वार्ड से दूर सरकारी राशन दुकान, पुराने जगह संचालन की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 21 अक्टूबर। किंरदुल नगर पालिका के वार्ड क्रं. 18 में शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड से दूर होने पर वहां के निवासरत लोगों को राशन लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 सोमवार को ईश्वरचंद विघासागर वार्ड के महिलाओ ने बचेली स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कमल किशोर को ज्ञापन देकर शासकीय राशन दुकान को हमारे ही वार्ड में कराने एवं स्वसहायता समूह के माध्यम से संचालित कराने की मांग की ।

 महिलाओं का कहना है कि हमारे क्षेत्र की राशन दुकान हमारे वार्ड से दूर विद्यानगर में स्थित है। जहां से हमें राशन लाने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे पूर्व में यह राशन दुकान हमारे ही क्षेत्र में पटेलपारा में स्थित था, हम सब पुन: उसी स्थान पर राशन की दुकान लाना चाहते हंै। साथ ही हमारी क्षेत्र पटेल पारा का ही एक महिला स्व सहायता समूह इसका संचालन करना चाहती है। जिसके संबंध में आज एसडीएम को एक आवेदन देकर मांग की गई है। महिलाओं ने बताया कि अभी जहां संचालित हो रहा है वहां से राशन समय पर भी नहीं मिलता है साथ ही शक्कर व चना भी नहीं दिया जाता है।

पीने के  पानी की भी है समस्या

किरंदुल के वार्ड 18 के निवासी को पानी के साफ पानी भी नहीं मिल रहा है। जिसे लेकर वार्डवासियों ने एसडीएस को अवगत कराया गया। वार्डवासियों ने बताया कि 15 हैंडपंप है, लेकिन लाल पीला लौह युक्त पानी उससे आता है जो कि पीने योग्य नहीं है। जिसके कारण दूर जाकर देशी तरीके से नाला के पानी को साफ कर पीने को मजबूर है। वार्डवासियों ने कहा कि जिस तरह से एनएमडीसी अपने क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए फिल्टर कर पानी की व्यवस्था कराई जा रही है उसी तरह से हमारे वार्ड में भी एक फिल्टर प्लांट लगाया जाये ताकि हम साफ पानी पी सके। वार्ड 18 पटेलपारा अर्सेलर मित्तल के प्लांट क्षेत्र से लगा हुआ है।

एसडीएम कमल किशोर ने वार्डवासियो को समस्याओ को सुनकर उन्हे जल्द राहत दिलाने का आश्वासन दिया।  


अन्य पोस्ट