दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 20 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ की थीम पर मेगा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेगा शिविरों का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा।
जिले के कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत रेस्ट हाउस स्टेडियम, दंतेवाड़ा के मेंढका डोबरा मैदान और कटे कल्याण के जनपद पंचायत परिसर में 23 अक्टूबर और गीदम विकासखंड अंतर्गत सांस्कृतिक भवन में 24 अक्टूबर को मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर की सफलता हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इनमें खाता खुलवाने की व्यवस्था और प्रीमियम राशि जिला प्रशासन द्वारा जमा कराई जाएगी। कन्या के अभिभावकों को लाने और ले जाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में अभिभावकों हेतु भोजन की निशुल्क की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को नोडल अवसर नियुक्त किया गया है।