दन्तेवाड़ा

जादू-टोना के शक में हत्या, दो गिरफ्तार
19-Oct-2024 10:41 PM
जादू-टोना के शक में हत्या, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर। दंतेवाड़ा की बारसूर पुलिस ने अंधे कत्ल में शामिल दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि बारसूर थाना अंतर्गत हिड़पाल ताडि़मपारा के जंगलों में दो संदिग्ध आरोपियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। उक्त स्थान से दो आरोपियों को घेराबंदी कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें बुधराम मुचाकी और शिवराम कश्यप शामिल थे। दोनों ही आरोपी हिड़पाल गांव के निवासी हैं।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा गांव के ही जयराम मुचाकी की कुल्हाड़ी से वार कर अगस्त में हत्या की गई थी। जयराम मुचाकी पर आरोपियों के परिवार से संबंधित एक व्यक्ति की जादू के माध्यम से हत्या का संदेह था, वहीं मृतक द्वारा एक और मौत की धमकी दी गई थी।

जयराम के घर आरोपी पहुंचे। जयरामसे गुडरू के घर का पता दिखाने को कहने लगे। इसके उपरांत घर से 200 मीटर चलने पर भालू नाला के पास जयराम के सिर पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक वार किया जिससे जयराम की मौत हो गई। हमले के दौरान दोनों ही आरोपी चेहरे को छुपा रखा था। इसके उपरांत दोनों गांव से फरार हो गए थे।

सुराग न मिलने से बचते रहे आरोपी

इस वारदात को सुलझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसकी वजह मृतक जयराम की पत्नी द्वारा सुराग नहीं मिल रहा था, वहीं आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद फरार हो जाना भी रहा।

बारसूर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी शिवराम कश्यप के घर से 100 मीटर की दूरी पर नाले के समीप से बरामद कर लिया गया। आरोपियों ने हत्या  करना स्वीकार किया।

 इस सफलता में थाना प्रभारी बारसूर संजय उरसा, उप निरीक्षक जगदीश पाटीदार, यशवंत, जुगेश, प्रेमलता, अमित और याशवंत आदि जवानों की सराहनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट