दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 19 अक्टूबर। प्रेरणा कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की कार्यान्वयन एजेंसी के तहत शुरू किया गया एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम है, इसका मकसद कक्षा नवमी से 12वीं तक के चयनित छात्रों को नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित करना एवं अनुभवात्मक शिक्षा देना है। भारत के विभिन्न राज्यों के दो छात्रों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा होता है एवं चयनित छात्रों को एक सप्ताह के आवासीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाता है।
दंतेवाड़ा जिला से मुस्कान कश्यप डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल का चयन निबंध लेखन द्वारा जेएनवी बारसूर में हुआ। मुस्कान कश्यप एवं एक और प्रतिभागी छात्र मनीष ठाकुर के साथ गुजरात में देश भर के 20 छात्रों का चयन हुआ। यह कार्यक्रम 6 से 12 अक्टूबर तक चला, जिसमें छात्रों को भारतीय विरासत संस्कृति परंपरा एवं ज्ञान प्रणालियों की जानकारी दी गई ।
प्रेरणा योजना का मुख्य उद्देश्य युवा छात्र-छात्राओं को अनुभवात्मक शिक्षा में शामिल करके उन्हें देश के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में मुस्कान कश्यप ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाए, लोकगीत गाया एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्रों के साथ गार्जियन शिक्षिका के रूप में रेखा सिंह ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्राचार्य पी एल वर्मा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुस्कान कश्यप को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुस्कान कश्यप का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होना यह सिर्फ किरंदुल ही नहीं वरन् संपूर्ण दंतेवाड़ा जिला के लिए गौरव की बात है।