दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 अक्टूबर। खदान मजदूर संघ की शाखा बचेली व किरंदुल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगरनार के एनएमडीसी अतिथि गृह में मंगलवार को सांसद महेश कश्यप एवं दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी से मुलाकात कर दीपावली से पूर्व लंबित मजदूरों की वेतनप्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने व एरियर्स राशि भगतान करने की मंाग की।
खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सीएमडी के साथ हुई बैठक में जनवरी 2022 से लम्बित मजदूरों के वेतनवृद्धि की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर दीपावली पर्व के पूर्व एरियर्स राशि का भुगतान करने हेतु माँग की है, साथ ही पूर्व में अधिशासी निदेशक बचेली को खदान मजदूर संघ द्वारा दिया गया 7 सूत्रीय मांगपत्र को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी के समक्ष पुन: माँग की गई है।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि खदान मजदूर संघ से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हुए सदैव यथासम्भव सहयोग प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
मजदूर संघ प्रतिनिधि मंडल में बचेली शाखा के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन, सचिव संतोष दाश, संगठनसचिव तपन सरकार, कोषाध्यक्ष अनूप गर्ग, उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।