दन्तेवाड़ा

सायबर ठगी से बचाव के बताये उपाय
17-Oct-2024 9:51 PM
सायबर ठगी से बचाव के बताये उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 17 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जन जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है।

इस अभियान के दौरान सायबर संगवारी टीम शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंची। जहां संगवारी टीम द्वारा उपस्थित प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं, छात्र और छात्राओं को विशेष जानकारी दीं गई। इसके अंतर्गत लुभावने ऑफर और लिंक से दूर रहने की सलाह दी गई। अनजान व्यक्तियों से ऑनलाइन पेमेंट न करने की समझाइश दी गई। ऑनलाइन पेमेंट के दौरान गोपनीय पिन किसी के साथ साझा न करें। सायबर अपराधों से बचाव के तरीकों को अधिक से अधिक शेयर करने की अपील की गई।

इसी कड़ी में सायबर जन जागरूकता रथ द्वारा सायबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी जा रही है।

इस दौरान सायबर सेल नोडल अधिकारी कल्पना वर्मा, डीएसपी कमलजीत पाटले, साइबर सेल प्रभारी हेमशंकर गुनेंद्र और महाविद्यालय स्टाफ प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट