दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 15 अक्टूबर। दंतेवाड़ा पुलिस ने चोरी के दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक चार निवासी नंदकुमार पासवान द्वारा सिटी कोतवाली में आवेदन दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि उसके लॉकर से रात्रि में चार लाख रुपए की रकम चोरी हो गई।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। सिटी कोतवाली प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विवेचना में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इनमें संजय भास्कर प्रमुख है। उक्त आरोपी वार्ड क्रमांक तीन का निवासी है।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 1 लाख 23 हजार रुपए बरामद की गई, वहीं दूसरे आरोपी प्रवीण दानको भी हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपी के कब्जे से 69 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।