दन्तेवाड़ा
70 हाईवा रेत जब्त
13-Oct-2024 10:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 13 अक्टूबर। अवैध रेत भण्डारण (लगभग 70 हाईवा) रेत जब्त कर कार्रवाई की गई। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बालूद में संजन दीवान द्वारा खनिज सा. रेत क्रय कर अवैध भण्डारण करने के कारण लगभग 980.00 घनमीटर (लगभग 70 हाईवा) रेत को जब्त किया गया एवं छग खनिज (खनन/परिवहन/भण्डारण) नियम 2009 के अनुसार उक्त अवैध भण्डारण का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 2,47,700.00 रूपये जमा करवाया गया एवं खनिज के विक्रय/परिवहन अनुमति हेतु 26/09/2024 को जो अभिवहन पास प्रदान किया गया था, वर्तमान में पुन: शिकायत प्राप्त होने के उपरांत जारी किये सारे अभिवहन पास 8 अक्टूबर को जांच हेतु जब्त किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे