दन्तेवाड़ा
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 अक्टूबर। जिले के प्रभारी व वन मंत्री केदार कश्यप ने गुरुवार को जाऊंगा स्थित ऑडिटोरियम में द्वारा प्रधानमंत्री आवास सम्मेलन के तहत जिले में 7 हजार आवासों का सांकेतिक भूमिपूजन तथा 3 हजार पांच सौ से अधिक पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कराया।
श्री कश्यप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जब से देश की बागडोर संभाली गई है, उसी दिवस से आवास योजना का स्वरूप बदल गया है। देश के आवासहीनों को पक्का आवास दिलाना प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी उद्देश्य था, जो आज पूरा हो रहा है। इस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा अपने मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में ही पहला निर्णय प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को पक्का घर उपलब्ध कराने का लिया गया। क्योंकि वर्षो से ही इसी योजना का क्रियान्वयन रोका गया था। यह केन्द्र और राज्य शासन की अपनी गारंटियों पर अमल करने का वंचित वर्गों के हित में लिया गया निर्णय था और वर्तमान में हम देखते है कि ग्रामीणों को पक्के घर में रहने का सपना साकार हो रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करने हुए आगे कहा कि चाहे वह आयुष्मान कार्ड योजना हो या फिर चावल वितरण शासन का सर्वोपरि लक्ष्य है कि समाज के अंत्योदय व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना।
विधायक चैतराम अटामी ने भी प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों को पक्का आवास उपलब्ध कराना राज्य शासन का संकल्प था और इससे 18 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे है। यह गौरव का विषय है अत: जो ग्रामीण इससे लाभन्वित हुए है वे जल्द से जल्द अपने मकान को पूर्ण कर जनप्रतिनिधियों को गृह प्रवेश में आमंत्रित करें। इसी प्रकार उन्होंने आगे कहा कि पेड़ लगाने के संकल्प पर भी ग्रामीण अपनी सहभागिता दे साथ ही अपने परिवारजनों के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करे। श्री अटामी का यह भी कहना था कि प्रशासन द्वारा गांव-गांव में विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु शिविर लगाए जा रहे है जहां ग्रामीण अपनी समस्याओं जाति निवास जैसे प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को सुगमतापूर्वक कर सकते है प्रशासन आपके गांव पहुंचकर आपकी सुनवाई कर रहा है अत: ऐसे शिविर में ग्रामीणों की भागीदारी होनी चाहिए।
कार्यक्रम में अवगत कराया गया कि दंतेवाड़ा जिले में 1 जनवरी से अब तक स्वीकृत 11 हजार 1 सौ 78 आवासों में 3 हजार 5 सौ 64 आवास पूर्ण कर लिए गए है। इसके अलावा प्रतिक्षा सूची में स्वीकृत 6 हजार 7 सौ 84 शेष है। कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके अलावा चुनिदा हितग्राहियों को कैबिनेट मंत्री द्वारा पूर्ण हो चुके आवासों की चाबियां वितरित की गई। मौके पर हितग्राहियों ने पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच (1. दिनेश कश्यप, 2. सुकालू राम मुड़ामी, 3. सुन्दरलाल भोगामी, 4.क्रिश मंडावी) सचिव (1. जुगराग, 2. भुनेश्वर ठाकुर, 3. प्रेमसिंह, 4. राजेश कुंजाम) रोजगार सहायक (1. रामूराम कश्यप, 2. संतोष नाग, 3. राजेश, 4. हिड़मा राम) एवं अधिकारी, कर्मचारियों 1. श्री अश्वनी नेताम 2. ओमप्रकाश देवांगन, को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।