दन्तेवाड़ा
चोलनार में सागौन चिरान जब्त
09-Oct-2024 9:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 अक्टूबर। बचेली से 17 किमी दूर किरंदुल पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम चोलनार में मंगलवार को सागौन चिरान जब्त किया गया।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी बचेली आशुतोष मांडवा से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा वन मंडलाधिकारी एवं प्रशिक्षु आईएफएस वेकटेंश एमजी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र बचेली व दंतेवाड़ा के द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर चोलनार पहुूचकर दबिश दिया गया।
सामूहिक छापेमार कार्रवाई करते हुए लगभग 0.60 घन मीटर सागौन चिरान जप्त किया गया। तस्करो पर वन अधिनियमों के तहत विधिवत कार्रवाई की जा रही है। इस टीम में वन विभाग के 30 एवं पुलिस के 5 जवान थे। बताया जा रहा है कि जब यह टीम दबिश देने पहुंची तो वहां अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंककर भगाने का प्रयास भी किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे