दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 8 अक्टूबर। एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पनेड़ा लिंगापारा, पनेड़ा स्कूलपारा, मुण्डेर तराईपारा, मुण्डेर स्कूलपारा, गीदम अटल आवासपारा, पुलिस लाइन कारली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। प्राप्त आवेदन का निर्धारित मापदण्ड अनुसार पैनल तैयार किया जा चुका है जिसका मूल्यांकन समिति द्वारा परीक्षण भी किया जा चुका है।
पैनल सूची परियोजना कार्यालय गीदम एवं जनपद पंचायत गीदम तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने संबंधी सुधार हेतु अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति प्रकाशन दिनांक के 10 दिवस के भीतर दावा आपत्ति आमंत्रित की जा रही है। ताकि वरीयता के आधार पर नियुक्ति कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जा सके।
समय सीमा के भीतर अभ्यावेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में विचार नहीं किया जायेगा