दन्तेवाड़ा

पंखिड़ा गरबा में भूषण सिंह-तीजन पटेल होंगे शामिल
04-Oct-2024 10:47 PM
पंखिड़ा गरबा में भूषण सिंह-तीजन पटेल होंगे शामिल

गरबा महोत्सव 6 से 9 तक, ईनामी राशि भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 4 अक्टूबर। बचेली में पंखिड़ा गरबा महोत्सव समिति के द्वारा इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र पर एनएमडीसी प्रबंधन के सहयोग से भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन एनएमडीसी मंगल भवन, बचेली में 6 से 9 अक्टूबर तक किया जा रहा है ।

 आयोजन समिति के अध्यक्ष देवाशीष पॉल ने बताया कि पंखिड़ा गरबा महोत्सव क्षेत्र का एकमात्र गरबा महोत्सव है जिसमें लाईव ऑर्केस्ट्रा के साथ गरबा किया जाता है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य का प्रसिद्ध  ‘रागरंग’ ग्रुप अपने बारह कलाकारों के साथ इस आयोजन का शोभा बढ़ाने आ रहा है, जिसमें सुप्रसिद्ध लोक, डांडिया, सूफी गायक भूषण सिंह तथा प्रसिद्ध गायिका तीजन पटेल भी शामिल हैं ।

आयोजन समिति के अनुसार इस वर्ष पहले दिन 6 तारीख को सभी क्षेत्र वासियों के लिए गरबा खुला रखा गया है, जिसमें इच्छुक लोग गरबा में भाग ले सकते हैं । दूसरे दिन 7 तारीख को गरबा प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें रजिस्ट्रेशन के पश्चात कोई भी ग्रुप भाग ले सकता है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तीन  पुरस्कार दिए जायेंगे, प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 5100 रुपए होंगे । तीसरे दिन 8 तारीख को ‘रागरंग’ ग्रुप लाईव ऑर्केस्ट्रा के साथ क्षेत्र वासी गरबा का आनंद ले सकेंगे।  चौथे तथा आयोजन के अंतिम दिन 9 तारीख को जगराता का आयोजन रखा गया है, जिसमें ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा जगराता गाया जाएगा ।

आयोजन समिति ने बताया कि चार दिन के इस भव्य आयोजन के लिए हर वर्ष समिति के द्वारा ही महिलाओं व बच्चों के अभ्यास के लिए नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है, इस वर्ष कांकेर के प्रसिद्ध  कोरियोग्राफर लोकेश टांडीया के द्वारा 30 सितंबर से ही एनएमडीसी मंगल भवन में बड़ी संख्या में महिलाओं को गरबा महोत्सव में गरबा खेलने की तैयारियां कराई जा रही है ।

चार दिवसीय इस आयोजन का संचालन रायपुर की जानीमानी एंकर प्राची चौहान करेंगी। उक्त आयोजन के लिए क्षेत्र की जनता में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, पंखिड़ा गरबा महोत्सव सदैव से अपनी भव्यता के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध है, जिसमें बाहर से आए टेक्नीशियनों द्वारा आकर्षक एस.एफ.एक्स. लाइटों से साज सज्जा की जाती है


अन्य पोस्ट