दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल में राजभाषा पखवाड़ा का समापन
01-Oct-2024 10:43 PM
एनएमडीसी किरंदुल में राजभाषा पखवाड़ा का समापन

सर्जना पत्रिका का विमोचन, स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 1 अक्टूबर। एनएमडीसी बीआईओएम किरंदुल काम्पलेक्स में रविवार को राजभाषा पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य अतिथि उत्पादन महाप्रबंधक आर. राजाकुमार के करकमलों द्वारा राजभाषा पत्रिका सर्जना का विमोचन किया गया।

मुख्य अतिथि ने राजभाषा हिंदी पर अपने विचार व्यक्त किए और हिंदी के प्रचार-प्रसार पर बल देने की अपील की। उपमहाप्रबंधक कार्मिक बीके माधव ने कहा कि परियोजना में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में किया जा रहा है, और राज्य सरकार, जिला प्रशासन को पत्राचार हिंदी में किया जाता है।

  राजभाषा विभाग के सहायक महाप्रबंधक संजय पाटिल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परियोजना में भारत सरकार की राजभाषा नीति एवं एनएमडीसी मुख्यालय के दिशा-निर्देश में राजभाषा पखवाड़ा मनाया जाता है। परियोजना में 14 से 29 सिंतबर तक हुए इस पखवाड़ा के दौरान हिंदी को बढ़ावा देने के उदेश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निंबध, नारा, सामान्य ज्ञान का आयेाजन किया गया था, जिसमें विजेताओं को समापन कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया।

एसकेएमएस यूनियन के अध्यक्ष देवरायलु एवं सचिव राजेश संधु ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस पखवाड़ा समापन समारेाह में उत्पादन महाप्रबंधक राजाकुमार, खनन महाप्रबंधक संजय कोचर, विघुत महाप्रबंधक एस सुब्रमण्यम, उपमहाप्रबंधक एसके चंद्रा, श्रवण कुमार, शिवदास चिकाटे, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व प्रतिभागियों की मौजूदगी रही।

 कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा के सहायक महाप्रबंधक संजय पाटिल ने किया। हिंदी के वरिष्ठ आशुलिपिक एपी पंाडव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।


अन्य पोस्ट