दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अक्टूबर। एनएमडीसी की लौह अयस्क परियोजना बचेली में तीसरे श्रमिक संगठन भारतीय खदान मजदूर संघ से संबंधित खदान मजूदर संघ की शुरूआत शनिवार को हुई।
बस्तर संासद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी की मौजूदगी में संघ के महामंत्री एवं यूनियन के बचेली शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा बचेली परियेाजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंंकटश्वर्लु को श्रमिक संगठन के गठन को लेकर एक दस्तावेज भी सौंपा गया। साथ ही एनएमडीसी प्रबंधन से प्रशासनिक भवन, कार्यालय व अन्य मांगों को पत्र भी दिया गया।
खदान मजदूर संघ के बचेली शाखा के अध्यक्ष दीप देवांगन, सचिव संतोष दास को बनाया गया, वहीं तपन सरकार संगठन सचिव, राजूलाल कार्यकारी अध्यक्ष, अनूप गर्ग कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर बीडी साहा, एसआर साहू, सुरेश तामो, योगेश, सहसचिव के लिए अमित देवंागन, हेमंत सिवाने, संजय कर्मा केा चुना गया है।
विदित हो कि एनएमडीसी की परियेाजना में अब तक श्रमिकों के हितों के लिए इंटक की मेटलमाईन्स वर्कर्स एवं एटक की संयुक्त खदान मजदूर संघ है।