दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 सितंबर। बचेली के एक मकान से डायमंड नेकलेस, सोने चंादी के जेवर व टीवी चोरी करने वाले आरोपी को बचेली पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर चेारी हुए सामान बरामद किये। नाबालिग आरोपी को बाल संपे्रक्षण गृह भेजा गया
पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को प्रार्थिया गीता विश्वकर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने थाना में आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 सितंबर की शाम 7 बजे से 28 सितंबर की सुबह 9.30 बजे के मध्य रात्रि में अज्ञात चोरी द्वारा घर के दरवाजा में लगे इंटरलॉक दरवाजा को तोडक़र अलमारी में रखे डायमंड नेकलेस, सोनी चंादी के जोवर एवं 01 एलईडी टीवी चोरी कर ले गया है। जिसकी कुल कीमत 2,23,000 रूपये है।
इस दौरान वार्ड 1 छन्नूपारा बचेली में संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 27 सिंतबर की रात्रि लगभग 2 बजे प्रार्थिया के मकान का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसकर चोरी की और सामानों को अपने घर में ले जाकर छुपाकर रखना बताया। चोरी गई संपत्ति को बरामद किया गया। उक्त कृत्य को नाबालिग द्वारा किये जाने से किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।