दन्तेवाड़ा
संतान की दीघार्यु के लिए रखा जीवित्पुत्रिका व्रत
26-Sep-2024 9:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 26 सितंबर। बुधवार को माताओं ने संतान की दीघार्यु, स्वास्थ्य और संपन्नता के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। नगर के एनएमडीसी आवासीय कॉलोनी टाइप टू कृष्णा मंदिर परिसर में पूजा की गई।
इस अवसर पर पं. वेद प्रकाश पांडे के द्वारा विधि-विधान से पूजा संपन्न कराया। पंडित ने बताया कि मातृशक्तियों के द्वारा सप्तमी तिथि की संध्या से अन्नजल त्यागकर 36 घंटे का निर्जला उपवास करती हैं। अष्टमी के दिन मां दुर्गा और भगवान जीमूतवाहन की पूजा जाती है। संतान की दीघार्यु एवं उन्नाति के लिए यह व्रत रखा गया। वेदप्रकाश पांडे ने इस पूजा के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी, व्रत रखने की विधि एवं इससे संबंधित कथा के बारे में भी बताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे