दन्तेवाड़ा
चोरी की योजना बनाते 5 गिरफ्तार
25-Sep-2024 9:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा 25 सितंबर। दंतेवाड़ा के लौह नगरी किरंदुल में अपराधियों पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इस दौरान चोरी की योजना बनाते 5 आरपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रहलाद साहू के नेतृत्व में मंगलवार रात करीब 11.30 बजे पुलिस दल पेट्रोलिंग में घूम रहा था। इसी दौरान एलएंडएटी कंपनी के समीप पांच संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। थाना प्रभारी द्वारा इस संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने कंपनी के लोहे को चोरी करने की योजना बताई।
पुलिस ने भीमा कड़ती, विजय कड़ती, बुधराम कड़ती, छोटू कड़ती - सभी निवासी ग्राम मदाड़ी, थाना किरंदुल और सुदरू ताती, निवासी टिकनपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे