दन्तेवाड़ा

स्वीकृत आवासों को त्वरित पूरा करने नई पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 सितंबर। जनपद कुआकोंडा अंतर्गत दूरस्थ गांवों में ठोठआ घर पंडुम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ठोठआ घर पंडुम का मुख्य उद्देश्य जिले में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का उन्मुखीकरण एवं उनके पारंपरिक रूप से लोगों को आवास निर्माण के प्रति जागरूकता के लिए जिला प्रशासन की नवीन पहल है।
इसी क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन पर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वर्ष 2024-25 के नवीन स्वीकृत आवास के योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु एक नवीन पहल ठोठआ घर पंडुम की शुरुआत की गई है। जिसमें जनपद कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम पालनार , कलेपाल, महाराहाऊरनार में ग्रामवासियों के साथ हर्षोल्लास के साथ पंडुम मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवीन स्वीकृत हितग्राही के गृह पूजन कर ग्राम देवता के आशीर्वाद के साथ कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें ग्राम पटेल, पुजारी, सरपंच, ग्राम प्रमुख आदि शामिल हुए । ज्ञात हो कि जिले में कुल 6000 से अधिक आवास स्वीकृत हो चुके हैं। जिसके अंतर्गत सभी जनपद में यह पंडुम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।