दन्तेवाड़ा

पीएम को छात्रों ने सुना
21-Sep-2024 2:51 PM
पीएम को छात्रों ने सुना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के वर्धा जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राष्ट्रीय ‘‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’’ के संबंध में लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर देश के 500 से अधिक प्रशिक्षण केंद्र जुड़े थे।

लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के हितग्राही, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय ‘‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’’ का मुख्य उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि ‘‘विश्वकर्मा’’ योजना के तहत निर्मित उत्पाद घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एकीकृत हों।पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत देश के पारंपरिक व्यापारों और इससे जुड़े लोगों को लाभ देने का प्रावधान है. यह स्कीम कारीगरों और शिल्पकारों को सस्ते ऋण, ‘‘स्किल ट्रेनिंग’’, आधुनिक उपकरण, ‘‘डिजिटल ट्रांजेक्शन’’ के लिए प्रोत्साहित करती है। 

साथ ही विभिन्न ‘‘सेक्टर’’ के ‘‘ट्रेडर्स’’ को अपने ‘‘बिजनेस’’ की नींव डालने के लिए सरकार तीन लाख रुपए का लोन मुहैया कराने के अलावा लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग भी दिया जाता है।

लाभान्वित होने के नियम
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 व्यवसायों को शामिल किया गया है। केवल उन्हीं सेक्टर से ताल्लुक रखने वाले कारीगर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस सेक्टर में बढ़ई, नाव निर्माता, ताला-चाबी बनाने वाले, सोनार, टूल किट निर्माता, पत्थर तोडऩे वाले, मोची, राजमिस्त्री, हथियार बनाने वाले, नाई, धोबी, दर्जी, लोहार कुम्हार, मूर्तिकार, मछली का जाल बनाने वाले, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले पारंपरिक गुडिय़ा और अन्य खिलौना निर्माता आदि शामिल है।

लाभार्थियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
इस संबंध में पात्र लाभार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र जाया जा सकता है।  वहा लाभार्थी के  दस्तावेज की जांच कर आवेदन स्वीकार किया जाएगा। वहीं स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी योजना के तहत भी ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। 

उपरोक्त वर्चुअल कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर शिव बघेल, एसबीआई दंतेवाड़ा प्रबंधक राहुल अग्रवाल, जिला अंत्यावसाई कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, संस्था के प्राचार्य व बीएसएनल एवं इंडियन पोस्ट बैंक के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट