दन्तेवाड़ा

कमिश्नर ने की समीक्षा
18-Sep-2024 3:21 PM
कमिश्नर ने की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 17 सितम्बर। बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय दंतेवाड़ा में मंगलवार को समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री सिंह नें राजस्व संबंधी प्रकरण जैसे विवादित एवं अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन,सीमांकन, बंटाकन,त्रुटि सुधार एवं व्यपवर्तन जैसे प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित गति लाएं। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त छूटे हुए परिवारों को 31 दिसंबर तक स्व-सहायता समूह में शामिल किया जावे। इस प्रकार नियाद नेल्लनार क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुये परिवार, नक्सल प्रभावित परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सल परिवारों को प्राथमिकता से स्व-सहायता समूह में शामिल करें। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान पंजीयन, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु कैंप लगा कर कार्यवाही करने,आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए परिवारों का कार्ड बना बनाया जाने, राशन कार्ड डाटा के आधार पर डुप्लीकेट डाटा को हटा कर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही करने तथा ऐसे क्षेत्र जहाँ नेटवर्क की उपलब्धता नहीं है, वहां लाभार्थियों को मोबिलाइज कर कार्ड बनाया जाने को भी कहा।

  श्री सिंह ने शिक्षा विभाग के तहत पीएमश्री विद्यालयों के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि पीएमश्री विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य आस-पास के अन्य विद्यालयों को मेंटरशिप प्रदान करना,नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति - के उद्देश्यों को क्रियान्वयन कर प्रदर्शित करने, 21वीं व्यक्तियों का निर्माण,गुणात्मक शिक्षण,सीखना और संज्ञानात्मक विकास तथा एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना है। इस संबंध में विभाग प्रमुख नियमित रूप से संचालित गतिविधियों का निरीक्षण करें।

इसके साथ ही आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावासों एवं आश्रमों की अद्यतन स्थिति, महिला एवं बाल विकास के तहत महतारी वंदन योजना,पोषण पुनर्वास केन्द्र, कृषि विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वाइल हेल्थ कार्ड,मत्स्य पालन विभाग की मत्स्य संपदा योजना के प्रगति, पशुधन विभाग के तहत टीकाकरण एवं एफएमडी रोग नियंत्रण, खाद्य विभाग की राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान के प्रगति, समाज कल्याण विभाग के तहत वृद्धावस्था पेंशन योजना की भी गहन समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का सभी विभाग प्रमुख आपसी समन्वय स्थापित कर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा क्रियान्वयन संबंधी दिक्कतों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डीएफओ सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और और एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट