दन्तेवाड़ा

धूमधाम से मनी ईद मिलादुन्नबी, निकाला जुलूस
17-Sep-2024 10:14 PM
धूमधाम से मनी ईद मिलादुन्नबी, निकाला जुलूस

बचेली, 17 सितंबर। नगर में मुस्लिम समाज के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर समाज के द्वारा नगर में भव्य जुलूस निकाला गया।

जुलूस मस्जिद से निकलकर अपोलो अस्तपाल चौक, राजीव गांधी चौक, घड़ी चौक, मेन रोड गौरव पथ, सुभाषनगर होते मस्जिद पहुंचा। जगह-जगह पर शरबत का वितरण किया गया था। मस्जिद पहुंचने के पश्चात परचम कुसाई की रस्म अदा  कर नगर एवं मुल्क की तरक्की व शांति के लिए दुआ की गई। इस दिन पहले नातिया प्रोग्राम कराया गया।  समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पूरे दिन लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते रहे।


अन्य पोस्ट