दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 सितम्बर। जिले के विकासखंड दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत केशापुर में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 289 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से 114 प्रकरणों का त्वरित निदान किया गया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा ने विभाग द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण करते हुए शासन के द्वारा दिए जा रहे हैं योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए इसका लाभ शिविर में आए आमजनों को देने को कहा। नाहटा ने भी ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इन योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की दिशा में अग्रसर होने का आग्रह किया। इसके अलावा शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों से विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्या शिकायतों से अवगत कराने का आग्रह करते कहा कि यहां ग्रामीण जन संबंधित विभाग को अपनी शिकायतों और समस्याओं से अवगत करावे और मौजूद अधिकारीगण ग्रामीण जनों की समस्याओं को हल करने में त्वरित कार्रवाई करें।
इस शिविर में कृषि विभाग द्वारा समसामयिक कृषि सलाह, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं उपचार संबंधी परामर्श सहित शुद्ध पेयजल का उपयोग, गर्म एवं ताजा भोजन सेवन तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई की समझाइश ग्रामीणों को दी गई। वहीं पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा पालतू मवेशियों के उपचार संबंधी सलाह भी दी गई। इसके अलावा शिविर स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क औषधि प्रदान किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों सहित सहायक संचालक पंचायत मिथिलेश किसान, सीईओ क्रांति ध्रुव, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और ग्रामीणजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।