दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 13 सितंबर। उचित मूल्य की दुकान की जांच में लापरवाही उजागर हुई। एसडीएम ने संबंधित एजेंसी को तत्काल निलंबित कर दिया।
जिला प्रशासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान का का नियम अनुसार संचालन के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में एसडीएम जयंत नाहटा द्वारा दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया।
एसडीएम ने ग्राम चितालंका में संचालित उचित मूल्य की दुकान की जांच की। इस दौरान लापरवाही उजागर हुई। इसके फल स्वरुप उन्होंने संबंधित एजेंसी को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं दुकान का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा।
इसी क्रम में शासकीय उचित मूल्य की दुकान टेकनार की जांच की गई। जिसमें विक्रेता द्वारा 10 दिनों से दुकान बंद रखने की जानकारी मिली। इसके आधार पर संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने खाद्य अधिकारियों को सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।