दन्तेवाड़ा
निर्माण कार्य में लापरवाही, दो ठेकेदार काली सूची में
12-Sep-2024 10:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 सितम्बर। लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार मेसर्स आर.एस. उद्योग डी वर्ग ठेकेदार उमरपोटी दुर्ग को ब्लैक लिस्ट कर 3 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।
ज्ञात हो कि उक्त ठेकेदारों द्वारा जिलानिर्माण समिति दंतेवाड़ा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य (अनुबंध क्रमांक 07,08,एवं 09 दिनांक 13 मई 2023) तथा मेसर्स उत्तम कंस्ट्रक्शन चिखलपुटी कोंडागांव जिसके द्वारा चल रहे निर्माण कार्य (अनुबंध क्रमांक 62 एवं 63 दिनांक 01 जून 2023) दोनों को निरस्त किया गया है।
अनुबंध अनुसार निर्धारित समय अवधि से अत्यधिक विलंब में कार्य करने के कारण इनके द्वारा समस्त जमा राशि को राजसात किया गया है। इसके साथ इन्हें आगामी निविदाओं में भाग लेने में 3 वर्ष तक के लिए प्रतिबंधित कर उन्हें काली सूची में डाला गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे