दन्तेवाड़ा

किरंदुल एफआरएस की पहल, पदोन्नति व स्थानांतरण कार्यक्रम में दिए पौधे
30-Aug-2024 10:08 PM
किरंदुल एफआरएस की पहल, पदोन्नति व स्थानांतरण कार्यक्रम में दिए पौधे

बचेली/किंरदुल, 30 अगस्त। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा करना एवं वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए समय-समय पर पौधारोपण किये जा रहे हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए एनएमडीसी लौह अयस्क किरंदुल परियेाजना के फील्ड रिपेयर शॉप (एफआरएस) मेकेनिकल विभाग ने नई सोच व नई पहल करते पदोन्नति व स्थानांतरण कार्यक्रम में पौधे उपहार में दिये जा रहे हैं। विभाग में हुए पदोन्नति कार्यक्रम में पौधे देकर उसे लगाने व लोगो केा पर्यावरण संरक्षण करने के उदेश्य से पौधे दिये गये।

 इस दौरान सहायक महाप्रबंधक सेल्वाराज, प्रसन्ना, कर्मा, अरसद, रंजीत, मुकेश, कल्याण, धनश्याम, अमित, दिनेश, शेखर व अन्य अधिकारियो- कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

उपहार स्वरूप प्राप्त पौधे को अपने घरों एवं अन्य उचित स्थानो पर रोपने एवं उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट