दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में दंतेवाड़ा के शिक्षा नगरी जावंगा में गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर जिले के जिले का गौरव बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि जयंत नाहटा ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। मेजर ध्यानचंद के गौरवशाली जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने खिलाडिय़ों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके खिलाडिय़ों से जिले में जिले में खेल की बेहतरीन हेतु सुझाव मांगे।
खिलाडिय़ों ने अपने-अपने सुझाव दिए। मुख्य अतिथि द्वारा उक्त सुझावों को क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री नाहटा द्वारा 30 खिलाडिय़ों को पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंनें खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान बोमड़ा राम कवासी, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी, भवानी पुनेम और नागरिक गण मौजूद थे। आभार प्रदर्शन सहायक जिला खेल अधिकारी प्रदीप ठाकुर द्वारा किया गया।