दन्तेवाड़ा

भीमा मंडावी पर हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार
24-Aug-2024 4:14 PM
भीमा मंडावी पर हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 24 अगस्त।
दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर थाना अंतर्गत ग्राम माड़ेंदा के निवासी भीमा मंडावी पर 15 अगस्त की रात्रि हमला किया गया था। इसी कड़ी में थाना प्रभारी अरनपुर शंकर लाल ध्रुव के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत पोटाली में छापेमारी की गई। इस दौरान पांच हमलावरों को हिरासत में लिया गया।

इनमें हिरेश मांडवी (31), हरीश मंडावी (23) और एक अन्य हमलावर जोगा मरकाम (41) प्रमुख रूप से शामिल है। उक्त आरोपियों द्वारा पीडि़त पर हमले के अपराध को स्वीकार किया गया है। उक्त सभी आरोपी ग्राम पंचायत पोटाली के निवासी हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को प्रस्तुत किया जाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इनके अतिरिक्त दो नाबालिगों को भी इस मामले में बाल गृह के सुपुर्द किया गया है। विगत 16 अगस्त को उक्त मामले में चार हमलावरों को जेल भेजा गया था।


अन्य पोस्ट