दन्तेवाड़ा

रेजिडेंशियल टॉवर का करेंगे उद्घाटन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 23 अगस्त। इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक शनिवार को दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बैलाडीला लौह अयस्क एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन की किरंदुल काम्प्लेक्स द्वारा तैयारियां की जा चुकी है।
प्राप्त जानकरी अनुसार इस्पात सचिव किरंदुल में रेसीडेंशियल टॉवर 3ए एवं 3 बी का उद्घाटन करेंगे। साथ में एनएमडीसी अतिरिक्त प्रभार अमिताव मुखर्ज़ी, वाणिज्य निदेशक वी. सुरेश, तकनीकी निदेशक विनय कुमार भी मौजूद रहेंगे।
गेस्ट हाउस में स्वागत व परियोजना के खनन व संयंत्र क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। किरंदुल के बाद बचेली परियोजना आएंगे, जहाँ गेस्ट हाउस में स्वागत उपरांत खदान और प्लांट क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जिसके लिए दोनों ही परियोजना में जोर-शोर से तैयारियां की गई है।
गौरतलब है कि 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक ने हाल ही में उद्योग भवन में स्थित इस्पात मंत्रालय में सचिव के तौर पर पदभार संभाला है।