दन्तेवाड़ा

जन-जन को साक्षर बनाने शपथ
20-Aug-2024 10:24 PM
जन-जन को साक्षर बनाने शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 20 अगस्त। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के नोडल एवं सहायक संचालक प्रशांत पांडेय के द्वारा एजुकेशन सिटी जावांगा में आस्था विद्या मंदिर के प्रांगण में बच्चों को स्वयं सेवक के रूप में कार्य कर जन जन को साक्षर करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं शपथ दिलाई।

अवगत हो कि राज्य शासन द्वारा जन जन को साक्षर बनाने नव भारत उल्लास साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है जिसके पहले चरण में असाक्षरों का चिन्हांकन, व्ही.टी. का चयन कर ऑनलाइन एंट्री की जा रही है जिसके उपरांत व्ही.टी. के द्वारा  स्वयं सेवक के रूप में असाक्षरों को अंक, अक्षर एवं अन्य की कक्षाये लिए जाएंगे ।

 नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक प्रशांत पांडेय ने बताया कि बोर्ड कक्षाओं के वें बच्चें जो व्ही.टी. के रूप में सेवाएं देंगे उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में 10 बोनस अंक देने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है, इसलिए बोर्ड कक्षाओं के अधिक से अधिक बच्चों को स्वयं सेवक के रूप में सेवाएं देकर बोनस अंक का लाभ लेना चाहिए ।  शपथ कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन समन्वयक एस एल सोरी डीपीओ साक्षरता राजेन्द्र पांडेय, आस्था जावांगा के स्टाफ एवं साक्षरता कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट