दन्तेवाड़ा
एससी, एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में 21 को भारत बंद
20-Aug-2024 4:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद रहेगा। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के 8 जजों की बेंच ने एससी, एसटी एक्ट में संशोधन करते हुए कोटे में कोटा याने की ओबीसी की तर्ज पर क्रीमीलेयर लागू करने संबंधी निर्णय के विरोध में बंद का आह्वान किया गया। सर्व आदिवासी समाज के मीडिया प्रभारी जयदेव मरकाम ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व में ओबीसी भाइयों को भी आरक्षण मिलता था, इनको भी क्रीमीलेयर लागू कर दिया गया जिसमें कई ओबीसी के भाई आज भी आरक्षण से वंचित हैं। मरकाम ने दंतेवाड़ा जिला के सभी व्यवसायिक संगठनों को बंद में समर्थन का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक युवा साथियों को बंद को सफल बनाने का आह्वान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे