दन्तेवाड़ा

नाबालिगसे छेड़छाड़, विरोध करने पर पीडि़ता की मां से मारपीट, आरोपी बंदी
18-Aug-2024 11:17 PM
नाबालिगसे छेड़छाड़, विरोध करने पर पीडि़ता की मां से मारपीट, आरोपी बंदी

दंतेवाड़ा, 18 अगस्त। नाबालिग लडक़ी के साथ छेड़छाड़ व पीडि़ता की माता द्वारा विरोध जताने पर मारपीट करने वाले आरोपी को आज किरंदुल पुलिस ने गिरफ़्तार किया।

पुलिस के अनुसार 17 अगस्त को प्रार्थिया ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अगस्त  को प्रार्थिया की पु्त्री स्कूल से घर आकर बताई कि लक्ष्मण कुमार यादव निवासी गजराज कैंप किरन्दुल द्वारा उसे अश्लील ईशारा कर छेडख़ानी करने व पीडि़त बालिका द्वारा मना करने पर गाली गलौज करने की बात बताने पर पीडि़ता की माँ प्रार्थिया ने आरोपी लक्ष्मण यादव के पास पूछने गई तो प्रार्थिया के साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में मामला दर्ज किया गया।

किरंदुल पुलिस टीम ने आरोपी लक्ष्मण कुमार यादव किरन्दुल को 18 अगस्त  को गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट