दन्तेवाड़ा

मुख्यालय में दिया धरना, रिहाई के लिए सीएम के नाम ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/सुकमा, 17 अगस्त। बस्तर के चार पत्रकारों को फर्जी मामले में फंसा कर गिरफ्तारी के विरोध में दक्षिण बस्तर के सुकमा जिला के कोंटा के तहसील मुख्यालय के सामने शनिवार को बस्तर संभाग के सभी पत्रकार एकजुट हुए और इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया। चारों पत्रकारों की रिहाई के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कोंटा को सौंपा गया। साथ यह निर्णय भी लिया कि एक प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर जाएगा और सीएम से मुलाकात करेंगे।
मौन धारण प्रदर्शन में सर्वसम्मति से निर्णय यह लिया गया है कि 21 अगस्त तक मामले का पटाक्षेप नहीं होता है तो पूरे प्रदेश में वृहद आंदोलन किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बचेली, किरंदुल, गीदम, बारसूर, नकुलनार के अलावा चार राज्यों छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश के सीमवर्ती क्षेत्रों के पत्रकार शामिल हुए।
आरोप है कि 10 अगस्त को दक्षिण बस्तर के चार पत्रकार बप्पी राय, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, निशु त्रिवेदी को गंाजा तस्करी के झूठे प्रकरण में फंसाया गया। हालाकि कोंटा टीआई पर सीसीटीवी डीवीआर निकालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पत्रकार संघ ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाये।
विदित हो कि ये चारों पत्रकार अवैध रूप से हो रही रेत तस्करी की खबर बनाने के लिए गए थे। लेकिन इन्हें फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेजा गया है। जिसके लेकर छत्तीसगढ़ के पत्रकारो में रोष है। हर जिले में पत्रकारों ने इसका विरोध जताया है।