दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 14 अगस्त। जिला प्रशासन की साप्ताहिक समाचार बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी नें दौरान कहा कि सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने अनुभाग एवं जनपद सीईओ अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत स्कूल शाला, आश्रम शाला, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण वहां की व्यवस्था का जायजा लेते हुए मरम्मत योग्य भवन का आकलन कर त्वरित प्रकरण बनाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने नारी निकेतन को सर्व सुविधायुक्त बनाने और वहां निवासरत महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास हेतु शासकीय विभाग के रिक्त पदों पर कलेक्टर दर में नियुक्त करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए उद्यान,कृषि, मत्स्य तथा पशु विभाग को ग्राम पंचायत स्तर पर सप्ताह में दिन तय कर शिविर लगाकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश भी संबंधितों को दिए।
इस मौके पर सीईओ कुमार विश्व रंजन और एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।