दन्तेवाड़ा

एससीईआरटी में असाक्षरों को साक्षर करने कार्यशाला
12-Aug-2024 3:45 PM
एससीईआरटी में असाक्षरों को साक्षर करने कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 अगस्त। 
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत स्त्रोत व्यक्तियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एससीईआरटी रायपुर में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (एसएलएमए) रायपुर के पत्रानुसार कलेक्टर दंतेवाड़ा व अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में स्त्रोत व्यक्ति मुकेश रैकवार, ममता सिन्हा एवम जिला साक्षरता केंद्र प्रभारी संदीप सामंत शामिल हुए ।

एससीईआरटी एवं एसएलएमए डायरेक्टर राजेन्द्र कटारा (आईएएस) ने कहा उल्लास कार्यक्रम मोटिवेशन के तहत बढ़ाया जा रहा है। जो लक्ष्य समूह है वह कमाने खाने के जद्दोजहद में है और स्वयंसेवी शिक्षक भी अपने कैरियर की चिंता में है तो दोनों को ही मोटिवेशन में कैसे लाएंगे इसके लिए हमें खुद मिशाल पेश करने स्वयंसेवी शिक्षक बनकर शुरूवात करना होगा। समाज के हर व्यक्ति वालेंटियर हो सकता है। श्री कटारा ने मोटिवेशन के तथ्य पर जोर दिया और कहा मोटिवेशन के साथ साथ शिक्षार्थियों को समझाएं की उनको शिक्षित होने की क्यों जरूरत है। हमने ज्ञान को आदान प्रदान करने की व्यवस्था बनाई है, टूल्स बनाये हैं जिससे उनको सीखने में आसानी हो।

उल्लास के प्रशिक्षण में जे. पी. रथ एडिशनल डायरेक्टर ने स्त्रोत व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा असाक्षरों को साक्षर करना थोड़ा चुनौती भरा है पर मुश्किल नहीं है क्योंकि उनके पास समय का अभाव रहता है व उनके पास कोई सपना नहीं होता बल्कि स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के पास अनेक सपने होते हैं। 

एसएलएमए सहायक संचालक प्रशांत कुमार पाण्डेय ने उल्लास (अंडरस्टैंडिंग ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग फ़ॉर ऑल इन सोसायटी) पर चर्चा करते हुए लोगों के लिए साक्षरता क्यों जरूरी है पर कहा सशक्तिकरण के लिए, आगे बढऩे के लिए, प्रौद्योगिकी तक पहुंचने के लिए, उचित निर्णय लेने के लिए साक्षरता को महत्वपूर्ण माना है। आगे साक्षरता कभी भी कहीं भी पर जोर दिया गया व वातावरण निर्माण पर चर्चा किया गया। एसएलएमए डेकेश्वर वर्मा ने समस्त जिलों में पाठ बांटकर उस पर पढ़ाते हुए वीडियो बनाने कहा।

 


अन्य पोस्ट