दन्तेवाड़ा

आदिवासी दिवस पर पुलिस ने बालक आश्रम में रोपे पौधे
11-Aug-2024 2:01 PM
आदिवासी दिवस पर  पुलिस ने बालक आश्रम में रोपे पौधे

बचेली, 11 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बचेली के पुराना मार्केट बालक छात्रावास परिसर में बचेली पुलिस विभाग के द्वारा बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास व शहीद पुलिस एवं सुरक्षाबल की माताओं के सम्मान में पौधारोपण किया गया। इस दौरान नगर निरीक्षक मधुनाथ धु्रव, पालिका सीएमओ पीटीएम कृष्णाराव, पालिकाध्यक्ष पूजा साव, पार्षद धन सिंह नाग, बीना साहू, रीना दुर्गा, मनोज सिंह एवं पुलिस स्टाफ व अन्य की मौजूदगी रही।  


अन्य पोस्ट