दन्तेवाड़ा

हर्षोल्लास से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, निकाली रैली
10-Aug-2024 3:28 PM
हर्षोल्लास से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 10 अगस्त।  सर्व आदिवासी समाज बचेली द्वारा शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रदीप महोरसिया महाप्रबंधक विद्युत के मुख्य आतिथ्य में एनएमडीसी मंगल भवन में ध्वजारोहण किया गया। आदिवासी संघ के अध्यक्ष एमआर बारसा, धीरज राणा, कमलेश, वीरू मांझी मौजूद रहे।

  समाज द्वारा अपनी पांरपरिक नृत्य करते हुए आदिवासी संस्कृति की झलक के साथ रैली निकाली गई। मंगल भवन से शुरू होकर अस्पताल चौक, राजीव गांधी चौक, श्रमवीर चौक, हाईटेक कॉलोनी, गुरूघासीदास चौक, घड़ी चौक, गुंडाधर चौक एनएमडीसी प्रवेश द्वार, मेन रोड़ गौरव पथ, सुभाषनगर होते हुए मंगल भवन में रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान गुंडाधर चौक में आदिवासी नेता व क्रांतिकारी गुंडाधुर व वीरनारायण सिंह की पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया गया। पालिका बस स्टैंड में शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उनको नमन किया।

इस रैली में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों की मौजूदगी रही। सुरक्षा को ध्यान में रखतेे नगर निरीक्षक मधुनाथ धु्रव अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट