दन्तेवाड़ा
मां का दूध अमृत - मंडल स्तनपान सप्ताह का आयोजन
09-Aug-2024 3:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 अगस्त। जिला चिकित्सालय में स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.के.मण्डल ने बताया कि मां का प्रसव के बाद पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चे के लिए अमृत समान है, जिससे कई प्रकार की बीमारियों से शिशु ओं का बचाव संभव है। जन्म के 5 साल तक तिथि अनुसार बच्चों का टीकाकरण करवाना अनिवार्य होता है।
इसके पश्चात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश ध्रुव ने बताया कि बच्चें को मां का ही दूध पिलाते समय समय सही तरीके का पालन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही 6 माह तक सिर्फ मां का ही दूध बच्चों को पिलाएं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. कपिल देव कश्यप सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्टाफ नर्स उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे