दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 अगस्त। दंतेवाड़ा के लौह नगरी किरंदुल में चालू वर्षा ऋतु के दौरान अतिवृष्टि की वजह से दो बार बाढ़ का सामना स्थानीय नागरिकों को करना पड़ा। इसके चलते प्रभावितों को मुआवजा वितरण भी किया गया।
इस संबंध में प्रशासन द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि निक्षेप 11 के का ऊपरी हिस्सा खाई नुमा हो गया है, इसके फलस्वरुप बारिश का पानी तीव्र बहाव के साथ नीचे उतरता है। जिससे स्थानीय निवासियों को समस्या हो रही है।
उन्होंने बताया कि इस समस्या के स्थाई निदान पर चिंतन मंथन किया गया है। नवरत्न कंपनी एनएमडीसी को संबंधित स्थान पर बड़ी संख्या में चेक डेम बनाने होंगे। इनकी संख्या लगभग 40 हो सकती है। इसके फलस्वरुप बारिश के पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि क्योंकि संबंधित क्षेत्र एनएमडीसी के अधिकार क्षेत्र में है। डैम का निर्माण एनएमडीसी द्वारा किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा संबंधित पीडि़तों को राहत पहुंचाने हर संभव प्रयास किए गए। विशेष तथ्य यह है कि जान माल की हानि नहीं हो सकी। प्रभावितों का जनजीवन सामान्य हो रहा है।