दन्तेवाड़ा
उप आयुक्त ने संभाला पदभार, स्वागत
11-Jun-2024 10:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 जून। चुनावी आचार संहिता के समाप्त होते ही जिले में प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो चुके हैं। इसी कड़ी में आदिवासी विकास विभाग के नव पदस्थ उप आयुक्त डीएस मसराम ने मंगलवार को कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा श्री मसराम का आत्मीय स्वागत किया गया। विभागीय कर्मियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
उन्होंने शासन की योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने को निज प्राथमिकता बताया। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लक्ष्य बताया। इससे पूर्व श्री मसराम बीजापुर में उपयुक्त के पद पर पदस्थ थे। ज्ञात हो कि पूर्व उप आयुक्त आनंद जी सिंह द्वारा बीजापुर में पदभार ग्रहण किया जा चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


