दन्तेवाड़ा

थोक उपभोक्ता सहकारी स्टोर किरंदुल को डिजिटल बुकिंग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार
28-May-2024 10:22 PM
थोक उपभोक्ता सहकारी स्टोर किरंदुल को डिजिटल  बुकिंग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 28 मई। किरंदुल थोक उपभोक्ता सहकारी स्टोर को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए सर्वाधिक डिजिटल बुकिंग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। गत 24 मई को ओरछा (मध्य प्रदेश) में रायपुर-इंडियाना मंडलीय कार्यालय द्वारा भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में एलपीजी के 1,065 वितरकों में से किरंदुल उपभोक्ता सहकारी सेंटर को प्रथम पुरस्कार मिला।

यह पुरस्कार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दीपक कुमार बसु, ईडी एंड एसएच, एमपीएसओ के करकमलो से के. सत्यनारायण राव, प्रतिनिधि डब्ल्यूसीसीएस, किरंदुल ने ग्रहण किया।

 शिवदास चिकाटे के कुशल नेत़ृत्व व मार्गदर्शन से स्टोर के 45 साल के इतिहास में पहली बार यह अनुपम उपलब्धि हासिल हुई है। श्री चिकाटे ने बताया कि हमें इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है। यह डिजीटल नवाचार के माध्यम से हमारे ग्राहकों को श्रेष्ठ सेवा और सुविधा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्राप्त पुरस्कार को शिवदास चिकाटे, उप महाप्रबंधक (सीएंडआईटी)/ अध्यक्ष, थोक उपभोक्ता सहकारी स्टोर ने परियोजना प्रमुख पद्मनाभ नाईक जी, मुख्?य महाप्रबंधक को सौंपा।

पुरस्कार प्राप्त होने पर श्री नाईक ने हर्ष व्यक्त किया और थोक उपभोक्ता सहकारी स्टोर के सभी कर्मचारियों को बधाई दी। किरंदुल थोक उपभोक्ता सहकारी स्टोर जगदलपुर एलपीजी बिक्री के रायपुर, इंडियाना मंडलीय कार्यालय के अन्तर्गत जाता है।


अन्य पोस्ट