दन्तेवाड़ा

गांव में हो रहे विकास कार्य
19-May-2024 9:43 PM
गांव में हो रहे विकास कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 मई।
दंतेवाड़ा के दूरस्थ गांवों में भी विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

ज्ञात हो कि तुम्हारा गांव अच्छा है, इस योजना के तहत संबंधित गांव में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर कार्य स्वीकृत हो रहे हैं। ग्रामीणों को आधारभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

इसी कड़ी में उक्त योजना अंतर्गत संबंधित गांव में मोबाइल टावर भी स्थापित किया गया है। जिससे ग्रामीणों को संचार सुविधा भी मिलेगी। दूरस्थ गांव में दूरसंचार सुविधा ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाएगी।


अन्य पोस्ट