दन्तेवाड़ा

बहाउद्दीन अहमद बने पुन: सदर बचेली जामा मस्जिद कमेटी का चुनाव
17-May-2024 10:25 PM
बहाउद्दीन अहमद बने पुन: सदर बचेली जामा मस्जिद कमेटी का चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 मई। लौह नगरी बचेली में बुधवार को अहले सुन्नत वल जमाअत का चुनाव संपन्न कराया गया,जिसमें लगभग 117 मतदाताओं में से 98 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

 गौरतलब है कि अहले सुन्नत वल जमाअत में सदर पद के लिए तीन उम्मीदवार बहाउद्दीन अहमद, नफिज़ कुरैशी, तौहीद रज़ा मैदान में उतरे थे। सेक्रेटरी पद के लिए दो उम्मीदवार हाजी फखरे आलम खान और अफऱोज़ आलम राजा मैदान में उतरे थे। वहीं खजांची पद के लिए दो उम्मीदवार  मुहम्मद मुश्ताक और शौकत अली चुनावी मैदान में उतरे थे।

चुनाव की प्रक्रिया जामा मस्जिद प्रांगण में की गई थी, जिसमें 11 से 3 बजे तक का समय दिया गया था। 3 बजे के बाद वोटों की गणना की गई जिसमें खजांची पद में मुहम्मद मुश्ताक को 64 मत मिले, वही शौकत अली को 32 वोट मिले तथा 2 वोट को निरस्त किया गया।

 सेक्रेटरी पद के लिए हाजी फखरे आलम खान को 50 मत मिले, वहीं अफऱोज़ आलम राजा को 48 वोट मिले काटे की टक्कर राजा भाई ने दी। सदर पद के लिए बहाउद्दीन अहमद ताजी को 49 मत मिले, नफिज़ क़ुरैशी को 25 मत मिले,तथा तौहीद रज़ा को 23 मत प्राप्त हुए तथा एक मत निरस्त हुआ।

इस तरह अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर बहाउद्दीन अहमद ताजी,सेक्रेटरी हाजी फखरे आलम खान, खजांची मुहम्मद मुश्ताक को बनाया गया।

इन सभी ने जमात के मेम्बरो का तहेदिल  से शुक्रिया अदा किया। साथ ही चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये बनी कमेटी हाजी डॉ.गफ्फूर .हाजी मो.फैजुदीन. हाजी रहीम खान हाजी मो सुल्तान जनाब जे बी उस्मानी का भी शुक्रिया अदा किये।


अन्य पोस्ट