दन्तेवाड़ा

दुर्गा मंदिर में 81 मनोकामना ज्योत
16-Apr-2024 2:26 PM
दुर्गा मंदिर में 81 मनोकामना ज्योत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 16 अप्रैल।
चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन नगर के वार्ड क्रं. 4 आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर में मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। श्री श्री दुर्गा मंदिर समिति के द्वारा अच्छी व्यवस्था की है। मंदिर को आकर्षक तरीके से साज सज्जा की गई है। 

नवरात्र के पूरे दिन महिला भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है वह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया है।     

मंदिर समिति के अध्यक्ष आरएल दास ने बताया कि दुर्गा मंदिर में 81 मनोकामना ज्योत कलश की स्थापना की गई। साथ ही प्रतिदिन माता के अलग-अलग स्वरूप की विशेष पूजा अर्चना की जा रही व आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। अंत में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। शनिवार को महाभंडारा होगा।

इसके अलावा गायत्री सत्संग भवन परिसर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भक्तों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना के साथ भजन किया जा रहा है। 
 


अन्य पोस्ट