दन्तेवाड़ा

गांवों मे खुडख़ुडिय़ा खिलाते ओडिशा के 19 गिरफ्तार
14-Apr-2024 9:42 PM
गांवों मे खुडख़ुडिय़ा खिलाते ओडिशा के 19 गिरफ्तार

  3 बोलेरो, बाइक, नगदी बरामद  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 अप्रैल। 
थाना विश्रामपुरी चौकी बांसकोट क्षेत्रान्तर्गत गांवों में खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलाने वाले 15 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं थाना माकड़ी में खुडख़ुडिय़ा खेलाने वाले चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के कब्जे से तीन बोलेरो, एक मोटरसायकल, नगदी रकम 30 हजार रूपये एवं खुडख़ुडिय़ा खेलाने का सामाग्री को जब्त किया गया। सभी आरोपी ओडिशा के हैं।

पुलिस के अनुसार 13 अप्रैल को कोण्डागांव पुलिस ने मुखबिर सूचना पर आरोपी अधिर सरकार  कुमली,  तपन विश्वास,  जिवन सरदार,  नित्यानंद सरकार,  सपन विश्वास , सुजन ओझा,  हरिदास विश्वास , लहर सिंग मरकाम,  संतुराम यादव,  कमलु नेताम,  हेमकुमार विभार, हलाल मरकाम, नंदू नेताम सभी निवासी ओडिशा को ग्राम बांसकोट में खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा।

 आरोपियों के कब्जे से दो बोलेरो, एक मोटरसायकल नगदी रकम 23000 रूपये एवं खुडख़ुडिय़ा खेलाने पर्दा बांस का टोकना एवं गोटी को जब्त किया गया। उपरोक्त 15 आरोपियों के खिलाफ थाना /चाकी बांसकोट में छग जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

एक अन्य जगह 13 अप्रैल को कोण्डागांव पुलिस ने मुखबिर सूचना पर  आरोपी सुरेन्द्रो हरिजन, बाली शांता समेत अन्य दो निवासी ओडिशा को खुडखुडिय़ा जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा।

उसके कब्जे से एक महिन्द्रा बोलेरो  नगदी रकम 7000 रूपये एवं खुडख़ुडिय़ा खेलाने पर्दा बॉस का टोकना एवं गोटी को जब्त किया गया है। उपरोक्त चार आरोपी के खिलाफ थाना माकड़ी में छग जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट