दन्तेवाड़ा
एक ईनामी समेत तीन नक्सलियों का समर्पण
30-Mar-2024 2:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष एक ईनामी समेत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस के मुताबिक पिटेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष मुन्ना भोगाम ने आत्मसमर्पण किया। मुन्ना पर राज्य शासन द्वारा 1 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इसी क्रम में फुलगट्टा पंचायत मिलिशिया सदस्य रमेश भोगाम ने भी घर वापसी की। रमेश नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय था।
इसी कड़ी में मलांगिर एरिया कमेटी अंतर्गत रेवाली पंचायत जनताना सरकार सदस्य भीमा कुहराम ने भी आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली अरनपुर पुलिस थाना के रेवाली पंचायत का निवासी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


