दन्तेवाड़ा

रोगियों को दें बेहतर उपचार - कलेक्टर
15-Mar-2024 4:03 PM
रोगियों को दें बेहतर उपचार - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा,15 मार्च । जिला प्रशासन द्वारा शासकीय अस्पताल में बेहतर उपचार हेतु संभव प्रयास किया जा रहे हैं। जिससे रोगियों को राहत मिल सके।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समस्त बच्चों को समय पर जन्म प्रमाण पत्र समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने ग्रामीण स्तर पर मरीज को समय पर एंबुलेंस की उपलब्धता, सभी स्वास्थ्य केंद्रों को समय में खुलने, दवाई की उपलब्धता तथा गंभीर मरीजों के उपचार हेतु ई- संजीवनी के माध्यम से उचित उपचार एवं परामर्श अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने, समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध हीमोग्लोबीन मीटर एवं उपकरण की गुणवत्ता जांचने के निर्देश समस्त प्रभारियों को दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राजेश राय और ईडीएम आशीष वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट