दन्तेवाड़ा
आम चुनाव, मास्टर ट्रेनर्स को दी चुनावी जानकारी
12-Mar-2024 3:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा ,12 मार्च । आगामी होने वाले लोक सभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में को संयुक्त कार्यालय के भू-तल में जिले के मास्टर ट्रेनर्स की बैठक एवं लोक सभा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ईवीएम एवं वीवीपैट एवं मतदान केन्द्रों संबंधी जानकारी, कमिश्निंग, ईवीएम एवं वीवीपैट में पायी जाने वाली जानकारी पोलिंग मतदान दलों प्रशिक्षणों की जानकारी मतदान सामग्री प्राप्त करना, सामग्री मिलान करना एवं शामिल करना बताया गया। मतदान के दिन मतदान केन्द्रों की कक्ष की तैयारी करना, मॉक पोल करवाना तथा पीठासीन अधिकारी की घोषणा प्रमाण पत्र, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं मतपत्र लेखा संबंध में भरने की जानकारी दी गयी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


